Advertisement Carousel

3 बकरी चोर गिरफ्तार

कोरिया / हीरालाल निवासी साजपहाड के बीते रात्रि में अपने घर में सो रहा था कि तभी रात करीब 2:30 बजे बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उठा तो देखा घर के दीवाल में सेध लगी है और दो नग बकरी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है जो हल्ला किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जंगल में तलाश करने पर आरोपी ओम प्रकाश उर्फ बैगा पकड़ा गया शेष आरोपी फरार हो गए थे प्रार्थी द्वारा पुलिस को भी तुरंत फोन कर सूचना दिया गया तब थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर अज्ञात बकरी चोरो की पता तलाश हेतु भेजा गया घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी पी सिंह को अवगत कराया गया तथा दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं अन्य के साथ जंगल में तलाश किया गया। भागे हुए आरोपियों की पतासाजी की गई तो आरोपी प्रदुमन बसोर एवं सूरज प्रसाद पकड़े गए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथियों के साथ वारदात को घटित करना बताये। प्रकरण में प्रार्थी का चोरी दो बकरी एवं सेंध मारने में उपयोग किया लोहे का छोटा साबर बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी ओम प्रकाश उर्फ बैगा पिता लखराम बसोर उम्र 40 वर्ष, प्रदुमन पिता स्वर्गीय रमेश बसोर उम्र 24 वर्ष एवं सूरज प्रसाद पिता छोटू प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी केराडोल को धारा 457 380 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। दो फरार अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही हैं।

error: Content is protected !!