Advertisement Carousel

कलेक्टर को सौपा ज्ञापन फिर बैठ गए धरने पर, 6 तहसील को दोनों जिलों में बराबर बांटने की मांग

कोरिया व्यापार संघ ने कलेक्टर श्याम धावड़े को ज्ञापन देकर किया कोरिया जिले की 6 तहसीलों को दोनों जिलों में बराबर बांटने की मांग, मांग को लेकर बैठे धरने पर

क्रमिक धरना प्रदर्शन में बैठे शैलेष शिवहरे, संजय गुप्ता, संजय जयसवाल, अमिताभ गुप्ता, महेन्द्र बैद

कोरिया / कोरिया व्यापार संघ ने कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े को ज्ञापन देकर किया कोरिया जिले की 6 तहसीलों को दोनों जिलों में बराबर बांटने की मांग की है । इसके साथ ही कोरिया व्यापार संघ अपनी मांग को लेकर आज से नगर पालिका कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है ।


अपने ज्ञापन में कोरिया व्यापार संघ ने कहा है कि मुख्यमंत्री के सचिवालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार नवीन जिला के संबंध में परिसीमन का अधिकार राज्य सरकार ने आपको प्रदान किया है। कोरिया जिला घोषित के समय 6 तहसील हुआ करती था जिला गठन में 5 विकासखंड हुआ करते थे। वर्तमान में 2 नई तहसील बनी पटना और केल्हारी। जिससे कि कोरिया जिले में अब 8 तहसील हो चुकी है। कोरिया जिले का अब विभाजन हुआ है जिसकी घोषणा 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई। है। नवीन जिले का नाम मनेन्द्रगढ़ रखा गया है। समस्त कोरिया वासी एवं जनमानस परिसीमन इस प्रकार चाहते है जिससे 6 तहसीलों को बराबर बराबर दोनों जिलो का बाट दिया जाता तो 4 तहसील कोरिया जिले का एवं 4 तहसील मनेन्द्रगढ़ के पक्ष में जाएगी। कोरिया जिले के नक्शे के आधार पर तहसीलों का विभाजन इस प्रकार होना चाहिए। खडगवा, पटना, बैकुंठपुर, सोनहत कोरिया जिले में जबकि चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, केल्हारी और भरतपुर तहसील मनेन्द्रगढ़ जिले के पक्ष में होना चाहिए। इससे ये सारी तहसीलें सभी के लिए उपयुक्त और सुविधाजनक होंगी । इसके साथ ही 1948 से स्थापित कोरिया वनमंडल के सभी परिक्षेत्र कोरिया जिले में ही रखे जाए। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर का समस्त क्षेत्र सोनहत व सूरजपुर जिले तथा तमोर पिंगला बलरामपुर जिले तक आता है । ये तीन जिलों में फैला हुआ है । गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर का समस्त क्षेत्र सोनहत से लेकर सुरजपुर व कोरिया जिले के भरतपुर और सोनहत में है और इसका कार्यालय बैकुंठपुर में स्थित है। अतः इसे परिसीमन में किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए। कोरिया जिले का खड़गवा विकासखंड को पूर्ण रूप से कोरिया जिला में शामिल किया जाए। कोरिया जिले का सोनहत विकासखंड पूर्ण रूप से शामिल किया जाए। मनेन्द्रगढ़ रोड में ग्राम लोहारी में कृषि प्रक्षेत्र का निर्माण किया गया है, जो कि कोरिया जिले के कृषकों के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है, इसलिए ग्राम पंचायत लोहारी, ग्राम पंचायत बरबसपुर के लोगों को कोरिया जिले में शामिल किया जाए ताकि जिले का कृषि प्रक्षेत्र प्रभावित न हो। इसके अलावा वर्षों से जिला उद्योग कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, जीएसटी कार्यालय, रोजगार कार्यालय बिजली विभाग, एनएच कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में स्थित है जिसका हमने कभी विरोध नहीं किया, अपितु हमने हमेशा मनेन्द्रगढ़ को सहयोग प्रदान किया। अतः अभी की स्थिति को देखते हुए सभी कार्यालय जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में शीघ्र अतिशीघ्र स्थापित किया जाए। राज्य सरकार द्वारा कोरिया जिले के लिए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति की गई थी । अब उक्त कालेज को कोरिया जिला मुख्यालय में स्थापित किया जाए । कोरिया जिले के लिए स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर में बनाया गया है, अब कोरिया जिले का नया औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पंचायत बिशुनपुर, भंडारपारा के बीच में निर्मित किया जाए। कोरिया जिले में स्थापित 16 वीं बटालियन का रिजर्व क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ में है, जिसे अब जिला मुख्यालय बैकुठपुर में वापस किया जाए।


कोरिया व्यापार संघ ने अपने ज्ञापन में कहा है कि यदि उपरोक्त बिन्दुओं के आधार पर परिसीमन यदि नहीं होता है तो हम कोरियावासीयो को बड़ा आघात लगेगा, क्योंकि आज तक हम जिले के पूर्ण रूप में स्वामित्व में नहीं आ पाए है, अतः निवेदन है कि कोरिया की जनता की भावनाओं और व्यापार को दृष्टिगत रखते हुए कोरिया जिले का परिसीमन करते वक्त जनभावनाओं के आधार पर निर्णय लेने की कृपा करें।

error: Content is protected !!