भिलाई / भिलाई 3 थाना क्षेत्र स्थित चरोदा पंचशील नगर में एक मारूति रिट्ज कार अचानक ही धूँ-धूँ कर जल उठी। सवार की कार में ही जिन्दा जलकर मौत हो गई। घटना सतसंग भवन के पीछे स्थित सरकारी शराब दुकान के पास की है।
उक्त कार आर.टी.ओ. में राजा जैन के नाम पर रजिस्टर्ड है। राजा जैन बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी है। हालांकि कार में पूरी तरह जल चुके शक्स की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, सीएसपी छावनी विश्वास चन्द्राकर, पुरानी भिलाई के थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और विवेचना शुरू की। कार में आग कैसे लगी और जलकर मरने वाला व्यक्ति कौन है इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। कार स्वामी के परिजन भी इस मामले से अनभिज्ञ हैं। कार में आग लगी या लगाई गई यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। कार में मरने वाला व्यक्ति कार स्वामी राजा जैन है या कोई और यह भी अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।

बताया जाता है कि कार स्वामी राजा जैन चरोदा में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हैं और कुछ दिनों से उनके व्यापार में उतार चढ़ाव चल रहा है। चर्चाओं के अनुसार बाजार में काफी देनदारी होने की वजह से हाल ही में कुछ लोगों ने राजा जैन पर बकाया रकम की वापसी को लेकर दबाव बनाया था। इस लिहाज से कार में आगजनी और उसमें जलने वाले व्यक्ति की मौत का मामला अपने आप में संदिग्ध हो गया है।
कार स्वामी राजा जैन दोपहर ढाई बजे अपने घर से निकला है और उसका मोबाईल घर पर ही है। लाश पूरी तरह जल चुकी है इस वजह से पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा है। चुँकि सोमवार को शराब दुकान बंद थी इस वजह से घटना स्थल पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम थी। ऐसा कोई व्यक्ति भी अब तक सामने नहीं आया है जिससे घटना के बारे में कोई खुलासा हो सके। पुलिस सभी एंगल से मामले की जाँच कर रही है।