सुरजपुर/प्रतापपुर:– अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय में कर्मचारी की कमी होने के कारण समय पर नकल प्राप्त न होने के कारण अधिवक्ताओं और पक्षकारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है इस विषयो पर तत्काल संज्ञालन लिया जाए जिसके लिए अशिवक्ताओ और पक्षकारो की उपस्थिति में अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संभायुक्त सरगुजा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारी के कमी के कारण सिविल कोर्ट और तहसील कोर्ट में करना पड़ता है समस्याओं का सामना
प्रतापपुर सिविल कोर्ट तहसील कोर्ट के अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को नकल प्राप्ति देरी होने के कारण कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि प्रतापपुर तहसील कार्यालय में एक ही स्टॉफ होने के कारण अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को नकल के लिये विलंब होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण आम जनता व पक्षकरो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जहा ग्राम सिंघरी, दवनकरा जैसे अन्य क्षेत्र के दुर दराज के पक्षकार तहसील कार्यालय आते हैं परन्तु समय पर नकल नहीं मिल पाता है और जरूरत मंद लगातार कोर्ट का चक्कर लगाने के लिए विवश होते है।
जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान
कोर्ट परिसर में अविलंब देरी के कारण कई समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पाता जिसके कारण कई ग्रामीण तो ऐसे होते है जो बेवजह कोर्ट का चक्कर लगातार काटते रहते और उनके छोटे छोटे समस्याओं का समाधान होने में महीनों लग जाता क्यों क्योंकि कोर्ट परिसर में नकल देने के लिए एक ही कर्मचारी जो निर्धारित समय सीमा पर अधिवक्ताओं को नकल उपलब्ध नहीं करा पता जिसके कारण पक्षकार परेशान रहते हैं जिस समस्या के समाधान के लिए न तो अनुविभागीय अधिकारी और न ही तहसीलदार जैसे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई पहल किया जा रहा है।
क्या कहते है पक्षकार
ग्राम दवनकरा की निवासी सुभग्या बाई आ. स्व. देवसरन वर्तमान निवासी ग्राम सिंगरी का कहना है की मैं पिछले एक माह से नकल के लिये प्रतापपुर तहसील में चक्कर लगा रही हूं परन्तु नकल नहीं मिल पाया है जिससे मुझे समस्या का सामना करना पड़ रहा है और मुझे बेवजह प्रतापपुर का लगातार चक्कर काटना पड रहा है।