कोरिया / ऑल इंडिया फिशरमेंन कांग्रेस छ. ग प्रदेश महामंत्री संतोष मांझी ने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी के चिंतन शिविर कार्यक्रम के दौरान प्रभारी नेत्री दग्गुबती पुरंदेश्वरी का आना हुआ और कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अगर थूक दे तो पूरा वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री और कैबिनेट बह जाएंगे जो कि निंदनीय है राजनीति स्तर इतना भी नही गिरना चाहिए की यह सब शब्दों का उपयोग किया जाए, छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति में इससे पहले कभी इस निम्नस्तर पर छिटाकसी नही होती थी, लगता है छत्तीसगढ़ की राजनीति का स्तर गिराने के लिए बीजेपी ने इन्हें भेजा है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी हमेसा से सम्मान से राजनीति करती आयी है। चाहे वो पक्ष हो या विपक्ष ।