कोरबा / हमारे देश में स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां गुरु शिक्षा के साथ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं, लेकिन जब इस शिक्षा के मंदिर में खुद शिक्षक ही शराब पीकर आने लगे तो बच्चों के भविष्य पर क्या असर होगा? आप अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा ही कुछ मामला कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत करी माटी से सामने आया है।
दरअसल शिक्षा के मंदिर में भविष्य निर्माता शिक्षक ही नशे में धुत, मांस-मदिरा पीकर अपने कार्यालय में बेसुध सोता मिले तो सवाल उठते हैं।
शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाली यह वीडियो तस्वीर है कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत करी माटी स्थित प्राथमिक शाला का जहाँ वीडियो में प्रधान पाठक रामनारायण प्रधान शराब के नशे में जमीन में सोते आ रहे हैं नजर, प्रधान साहब इतने नशे में थे कि उनकी पेंट भी लघुशंका (पेशाब) से गीली हुई पड़ी थी। वहीं ऑफिस के टेबल में थाली में सजा हुआ था चिकन के साथ खाना और अपने प्रधान पाठक का पूरा तमाशा देखा स्कूल के नौनिहालों ने, बच्चों की माने तो यह घटना पहली बार नहीं पहले भी गुरुजी इस तरह के तमाशे कर चुके हैं और करते हुए आ रहे हैं।
बहरहाल इस वीडियो फुटेज को जब शासन – प्रशासन देखेगी तो जरूर ही ऐसे शिक्षक पर कार्यवाही करेगी, ऐसी उम्मीद लगाए जा रही हैं।
