Saturday, April 19, 2025
Uncategorized स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय के खिलाफ मोर्चा...

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात पर डॉ विनय ने दिया बड़ा बयान, साफ – साफ कहा…

-

रायपुर / कांग्रेस विधायकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। इस दौरान विधायकों ने मंत्री पर लगाया ट्रांसफर के गोरखधंधा का आरोप भी लगाया।

बता दे कि वरिष्ठ विधायक बृहस्पत सिंह के नेतृत्व में मंत्री श्री टेकाम से मिलने पहुँचे थे कई विधायक, जहाँ आरोप लगाया गया था।

जिसके बाद हमारी टीम ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल से मुलाकात कर उनकी राय जाननी चाही। जिस पर विधायक डॉ विनय के हवाले से बड़ी बात जो आई वो हैं कि…..

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायको ने अपने ही मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

अपने ही मंत्री की बात नहीं है जब भी जनप्रतिनिधि के रूप में हम काम करते हैं और जब जनता हम से उम्मीद करती है तो हमारे मतदाता कर्मचारी भी होते हैं छोटे कर्मचारी भी होते हैं व्यापारी भी होते हैं श्रमिक भी होते हैं किसान भी होते हैं तो हमारी एक ड्यूटी बनती है कि हम उनके सुख दुख में उनका साथ दें कई बार यह होता है कि जब हम माननीय मंत्रियों से मिलने जाते हैं या फिर कल शिक्षा मंत्री जी के यहां हमारे विधायक गए थे तो यह शिकायत लेकर गए थे कि कई सारे पेंडिंग जो मामले हैं खासकर के शिक्षकों के ट्रांसफर से लेकर के मामले हैं जो बहुत परेशान हैं उनको जल्दी संज्ञान में लेकर काम करें उसमें इतनी लेट लतीफ ठीक बात नहीं है और कहीं ना कहीं डिपार्टमेंट के जो अधिकारी हैं अगर मान लीजिए कोई गड़बड़ कर रहे हैं तो उन पर अंकुश लगाएं। मैं गया नहीं था लेकिन जो वहां माननीय विधायक गए थे मैं उनके साथ ही था।

मंत्री को हटाने की भी मांग किए थे क्या

मंत्री जी को हटाने वाला विषय कहीं भी नहीं था निश्चित रूप से अगर गैर वाजिब ट्रांसफर ज्यादा होंगे तो कहीं ना कहीं वह डिपार्टमेंट में वह काम हो रहे हैं कि डिपार्टमेंट के जो संबंधित अधिकारी हैं उसके लिए जिम्मेदार हैं तो माननीय मंत्री जी को उसका संज्ञान लेना चाहिए।

प्रदेश में जो काम बीजेपी को करना चाहिए कांग्रेस के ही विधायक कर रहे हैं

यही तो प्रश्न है कि बीजेपी आज कहीं छत्तीसगढ़ में है ही नहीं जो काम माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में तो ने 3 साल से सरकार ने काम किया है जिस तरह किसानों की बात हो या युवकों की रोजगार देने की बात हो चाहे शिक्षकों की भर्ती माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार में हुआ है जिस तरीके से राम का जो मुद्दा था वह आज जा रहे हैं हम लोग कौशल्या माता मंदिर के लोकार्पण में वहां परिसर बना हुआ है वह तमाम मुद्दे उनके पास अभी केवल धर्मांतरण और छद्म धर्म के नाम पर जो अपनी रोटी सेकते हैं बस इनके पास यही रह गया है तो बीजेपी के पास कोई मुद्दा थोड़ी है जबकि यह सब जनता के मुद्दे हैं कि आप उठाइए अगर कोई अधिकारी कोई गड़बड़ कर रहा है तो तो उस चीज को करिए आज हमारी गलती भी कोई कहीं है तो उसे हम स्वीकार कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास जो राजनीतिक मुद्दे हैं वह खत्म हो गए हैं छत्तीसगढ़ में।

मंत्रियों विधायकों के बीच बार-बार मतभेद नजर आ रहे हैं तो क्या तालमेल की कमी है

मतभेद या मनभेद कि कहीं बात ही नहीं है बात यह है कि एक अच्छा गवर्नेंस देना वह माननीय मंत्री जी हो या माननीय हमारे विधायक साथी हो एक अच्छे गवर्नेंस के लिए हम लोग काम कर रहे हैं इसके लिए हमें कोई कमी कहीं नजर आती है तो हम बार-बार इस बात का संज्ञान जिस भी डिपार्टमेंट का होता है उसको लाने की कोशिश करते हैं।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!