रायपुर / प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब व्यक्तियो के लिए प्रत्येक माह 5 किलो चावल भेजा जा रहा है परंतु छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार राशनकार्ड धारियों को इसका लाभ नही दे रही है, इसके विरोध में आज रायपुर संसद सुनील सोनी के नेतृत्व में अवंति विहार अमन नगर स्थित राशन दुकान में भारतीय जनता पार्टी माना मंडल द्वारा प्रदर्शन कर राशन दुकानदार को चेतावनी दी गयी,उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा भेजे जा रहे चावल एवं गेंहू व चना का ईमानदारी से वितरण करने की नसीहत दी गयी अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माना मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर,जितेंद्र नाग, विलास सुतार, बिंदु महेश्वरी, शारदा पटेल मेघुराम साहू, प्रेम टंडन,अनिल यादव,विवेक श्रीवास्तव, रामलाल साहू, गायत्री नवरंगे, नरेश पिल्ले, रविंद्र चौहान, हेमलाल भारती, रवि सोनवानी,सुतापा पाल, गीता सरकार,नेतराम साहू,आलोक सरकार, सागर सोनी, कमला चंद्राकर,अमन सागर, विनय निर्मलकर,रजनी यादव ,विशाल सिंह,जूही कुमारी, सितु सोनी, अखिल चटर्जी, उदय बराडे, पुष्पा पटेल, वामन गोरे, सीपी तम्बोली,शेखर वर्मा, विलास प्रदान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।