मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बालिका सहित विद्यालय परिवार को दिया बधाई
कोरिया (खड़गवां)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह खड़गवां की बालिका कुमारी भुनेश्वरी सिंह पिता नभाग सिंह का चयन जेईई 2021 में हुआ है। जिन्होंने 424 वा स्थान हासिल किया, जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है। जेईई एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो की NITs, IITs, CFTIs जैसे इंजीनियरिंग महाविध्यालय में प्रवेश लेने पास करना होता है।
बालिका के इस सफलता के लिए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बालिका को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की हैं, साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित पुरे विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए निरंतर बेहतर कार्य करने के साथ ही आईआईटी जैसी अन्य बड़ी बड़ी संस्था में बच्चों को सफलता दिलाने के लिए प्रेरित करने की बात कही, ताकि विद्यालय से अधिक से अधिक बच्चो को सफलता मिल सके।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह प्रदेश में स्थित एकलव्य विद्यालयों के ग्रेडेशन में प्रथम स्थान पर रहा। यह ग्रेडेशन विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था भोजन व्यवस्था, परिसर की साफ-सफाई, शैक्षणिक वातावरण, बागवानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के आधार पर किया जाता है, एकलव्य विद्यालय की लगातार सफलता पर विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल व्याप्त है ।
