Advertisement Carousel

पत्थलगांव घटना पर भाजपा ने मृतआत्मा को दी श्रद्धांजलि

रायपुर / भाजपा रायपुर जिला , महिला मोर्चा, युवा मोर्चा द्वारा पत्थलगांव में हुई घटना के विरोध में आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा से घड़ी चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा तक मार्च निकालकर व दिया जलाकर मृतआत्मा को श्रद्धांजलि दी ।


15 अक्टूबर को जशपुर पत्थलगांव में माता दुर्गा विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को तेज रफ्तार गांजा तस्करों की गाड़ी ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को कुचल दिया । जिसमे 21 वर्षीय गौरव अग्रवाल की स्थल पर मृत्यु हो गई जबकी 26 लोग गंभीर रूप घायल है।
राज्य में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा आलम है। अपराधियो के हौसले बुलंद है। शासन के संरक्षण प्राप्त होने के कारण से पुलिस सुस्त लाचार असहाय बैठी है। जिसके चलते जशपुर में श्रद्धालुओं के साथ इतनी बड़ी हृदयविदारक घटना घटित हुई है। भाजपा रायपुर जिला महामंत्री ओंकार बैस ने कहा इस प्रदेश का मुखिया असंवेदनशील हो गया है । उसे प्रदेश की आम नागरिकों का दर्द दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा मृतकों के साथ 26 घायलों को भी मुआवजा देना चाहिए व जिम्मेदार अधिकारियों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज होने चाहिए।


आज कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल, सुभाष तिवारी, छगन मून्दड़ा, बजरंग खंडेलवाल,प्रफुल्ल विश्वकर्मा, योगी अग्रवाल, गोपी साहू, मुरली शर्मा, आशु चंद्रवंशी, अमरजीत छाबड़ा ,अकबर अली, अनिल सोनकर, अनूप खेलकर,अर्चना शुक्ला,प्रीतम ठाकुर,मुकेश पंजवानी,संजू नारायण , गोविंद गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी,दीना डोंगरे, वंदना राठौर, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, प्रवीण देवड़ा, तुषार चोपड़ा, जितेंद्र धुरंधर,प्रशांत ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा साहू, स्वप्निल मिश्रा, वंदना मुखर्जी, मनीषा चन्द्राकर, सुनीता नागरानी,कामिनी देवांगन, पायल अंबवानी,राम प्रजापति, ज्ञानचंद चौधरी,विशाल भूरा,विभोर शुक्ला, रितेश मोहरे व भाजपा जिला मिडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।

error: Content is protected !!