दंतेवाड़ा / छिंदनार और पहुरनार के जंगलों में मुठभेड़ हुआ है । DRG के जवानों और नक्सलियो के बीच यह मुठभेड़ हुआ है। जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर हैं और शव को बरामद किया गया हैं। घटना के बाद कई सामग्री व 2 वाकी टाकी भी बरामद हुआ है । मुखबिरों के सूचना पर निकले थे जवान । दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने मामले की आधिकारिक पुष्टि की हैं।
आपको बता दे कि मृत नक्सली रामसू प्लाटून नंबर 16 का सेक्शन कमांडर था । रामसू पर 5 लाख का इनाम भी था घोषित । घटनास्थल से पिस्टल 5 kg आईईडी और दैनिक उपयोग के सामग्री भी बरामद ।



