कोरिया / यू तो राजस्व विभाग किसी न किसी कारनामे को लेकर हमेशा ही चर्चा मे रहता है। एक बार फिर राजस्व विभाग चर्चा मे है मामला है शासकीय जमीन पर दो व्यक्ति के नाम पर चढ़ जाने का…
आपको बता दे की कोरिया जिले के हल्का नम्बर 6 के आनी की जमीन जो कुछ समय पूर्व छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर रही उसे मिलीभगत कर दो लोगो के नाम पर चढा दिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब हार्टिकल्चर के लिऐ उक्त जमीन को देखने अधिकारी पहुँचे और जब जमीन का रिकॉर्ड देखा गया तो खसरा नम्बर 53 की शासकीय जमीन दो लोगो के नाम पर दिखी जिसे देख अधिकारी हैरान रह गये जिसकी जाँच के पश्चात एफ आई आर कराने की बात कही जा रही है। साथ ही पटवारी की आई डी हैक करने की बात सामने आ रही है।
यह कोई इस तरह का जिले मे पहला मामला नही है इसके पूर्व भी ऐसा एक मामला कुछ माह पूर्व सामने आया था।
बहरहाल देखना यह है कि उच्च अधिकारी के संज्ञान मे आने के बाद संबंधितों पर अब क्या कार्यवाही होती है।