Advertisement Carousel

निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत, PM मोदी ने कहा- जनता ने जबर्दस्त आशीर्वाद दिया

त्रिपुरा / त्रिपुरा स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 334 सीटों में से 329 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्ट, तृणमूल कांग्रेस और टिपरा मोथा को एक-एक सीट पर जीत मिली. शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जनता ने जबर्दस्त आशीर्वाद दिया है.

शहरी स्थानीय निकायों में 334 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (51 वार्ड), 13 नगरपालिका परिषद और 6 नगर पंचायत शामिल हैं. चुनाव मुख्य रूप से 3 दलों (भाजपा, टीएमसी और सीपीआईएम) के बीच लड़ा गया था. राज्य की कुल 334 सीटों में से 6 नगर पंचायतों, 7 नगर परिषदों और अगरतला नगर निगम में 222 सीटों पर चुनाव हुए. जबकि राज्य में कुल 81.54 फीसदी वोटिंग हुई.

सीपीआईएम ने 222 सीटों में से 3 सीटों पर, टीएमसी ने एक सीट पर और टिपरा मोथा ने एक सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने 112 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल की. शेष 217 सीटों पर परिणाम घोषित किया गया. साथ ही, भाजपा ने सभी 13 नगर निकायों में जीत हासिल की और अगरतला नगर निगम के लिए सभी 51 सीटें हासिल कीं.

जनता ने जबर्दस्त आशीर्वाद दियाः PM मोदी

त्रिपुरा निकाय चुनावों में भगवा पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा समर्थक अगरतला की सड़कों पर उतर आए. पार्टी की बंपर जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं त्रिपुरा के भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने जमीन पर अथक परिश्रम किया और लोगों की सेवा की. बिप्लब देब के नेतृत्व में राज्य सरकार कई पहलों में सबसे आगे रही है, जिसका जनता ने जबर्दस्त आशीर्वाद दिया है.’

भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत पर पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को भव्य जीत हासिल हुई है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री बिप्लव देव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं.’

error: Content is protected !!