Advertisement Carousel

बैकुण्ठपुर में 40 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र, 11 ने किए जमा, शिवपुर-चरचा में 8 ने पत्र लेकर जमा किया

कोरिया / कोरिया जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन – 2021 के तहत आज नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के लिए 40 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए और 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा किये। नगर पालिका परिषद् शिवपुर-चरचा के लिए 08 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देश पत्र लेकर अपना नामांकन दाखिल किया।


उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 दिसम्बर 2021 तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थियो से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 दिसम्बर 2021 अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 दिसम्बर 2021 को अर्भ्यिर्थता वापसी के बाद किया जायेगा। मतदान 20 दिसम्बर 2021 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को सुबह 9 बजे से की जायेगी।

error: Content is protected !!