बलौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में यह कहावत फिर सच हुई कि जाको राखे साईं मार सके न कोई….
जी हाँ भाटापारा लाल बहादुर शास्त्री वॉर्ड पटपर में लावारिस सांड ने एक 17 माह की मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर दिया और बच्चे को 4 से 5 फुट ऊपर उछाल कर नीचे गिरा दिया।
17 माह की मासूम त्रिशा को हमले से काफी चोट आई हैं और पूरी घटना सी सी टी वी कैमरे में कैद होंने के बाद लोगों को घटना की जानकारी लग सकी हैं।
