कोरिया / कोरिया जिले की बैकुंठपुर नगरपालिका में कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद भी नगरपालिका अध्यक्ष पद को लेकर अभी तक संशय बरकरार है।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि निर्वाचित कांग्रेस के सभी पार्षद अभी भी शहर से गायब हैं। जानकारी यह हैं कि ये सभी पार्षद रायपुर के रास्ते बस्तर सैर सपाटे में मशगूल हैं।
इस यात्रा की खास वजह सिर्फ यही रही हैं कि निर्वाचित पार्षद अध्यक्ष तय होने के पहले तक एक साथ रहे ताकि आपसी सामंजस बने और खास कर पार्टी फोमन के तहत पार्टी के तय नामों में अपनी सहमति दे।
खैर अभी तक बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने कोई भी नाम को फाईनल नही किया हैं, अटकलों के मुताबिक मुसर्रत और साधना ही सिर्फ 2 नाम बैकुण्ठपुर पालिका के लिए और शिवपुर चरचा के लिए लालमुनी यादव का नाम सामने हैं।
भले ही अलग – अलग पार्षदों के समर्थक सोशल मीडिया में कुछ भी लिख रहें हों, मजे ले रहे हो, लेकिन अभी तक किसी एक के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है।
क्या पैसा बोलेगा ?
कांग्रेस को बैकुंठपुर नगरपालिका में 20 में से 11 वार्डों में जीत मिली है और एक निर्दलीय प्रत्यासी भी जो विजयी हुआ है। वह भी कांग्रेस का ही समर्थक व विचारधारा से जुड़ा पार्षद है और वह भी कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान करेगा को लेकर कांग्रेस के पास वर्तमान में 20 में से 12 पार्षद मौजूद हैं और यह बहुमत का आंकड़ा है। बहुमत होने साथ ही सत्ता में भी कांग्रेस के काबिज होने के बावजूद कांग्रेस का बैकुंठपुर में नगरपालिका अध्यक्ष कौन बनेगा यह तय नहीं हो पा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पैसों का भी लेनदेन हो सकता है और खरीद फरोख्त से भी इंकार फिलहाल नहीं किया जा सकता।
भाजपा की उम्मीद क्यों जागी –
अपना अध्यक्ष बनने की उम्मीद कांग्रेस में जारी अध्यक्ष पद की खींचातानी के बीच भाजपा को उम्मीद है कि उसे भी अध्यक्ष बनाने का मौका मिल सकता है और भाजपा अब मौन रहकर केवल अध्यक्ष निर्वाचन के लिए घोषित होने वाले दिन का इंतजार कर रही है। भाजपा पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है कि अध्यक्ष पद का पेंच कांग्रेस में फंसने के फायदा उसे ही मिलेगा और उसका अध्यक्ष बन सकेगा, बशर्ते भाजपा एक रहे उनके निर्वाचित प्रत्याशी एक रहे। बहरहाल श्रीमती नविता शिवहरे का नाम भाजपा अध्यक्ष पद चुनाव के लिए आगे कर सकती हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग –
पूर्व नपा अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष कोरिया शैलेष शिवहरे ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर मांग किया हैं कि पार्षदों को किसी तरह के कैमरा युक्त यंत्रों के मतदान कक्ष में ले जाने की मनाही हो, जिससे की अध्यक्ष पद का निर्वाचन निष्पक्ष हो सके।













