Advertisement Carousel

PM मोदी की दीर्घायु की कामना को लेकर भाजपा ने महामृत्युंजय जाप हवन आरती का आयोजन

रायपुर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना को लेकर भाजपा रायपुर जिला द्वारा पूर्व मंत्री राजेश मूणत के आतिथ्य में हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महामृत्युंजय जाप हवन आरती का आयोजन किया गया ।


देश के करोड़ो जनता के दिलो में राज करने वाले, भारत को विश्व गुरु के शिखर पर पुनः स्थापित करने का स्वप्न देखने वाले मा. नरेंद्र मोदी जी की दीर्घायु की प्रार्थना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन, पूजन, आरती की। उन्होंने कहा कि जाति, पंथ, दल से ऊपर देश के प्रधानमंत्री के प्रति दुर्भावना रखने वाले किसी भी प्रकार की शक्ति , देश के करोड़ो लोगो के प्यार से बड़ी नही हो सकती।


आज में पूजन में राजेश मूणत,नंदे साहू, राजीव अग्रवाल, छगन मूंदड़ा,अशोक पांडेय, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुभाष तिवारी,ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर, किशोर महानंद,मीनल चौबे, अनुराग अग्रवाल, सत्यम दूबा, डॉ सलीम राज,सीमा साहू,सुरेंद्र पाटनी, बजरंग खंडेलवाल, आशु चंद्रवंशी,अमित मैसेरी,गुंजन प्रजापति,गोविंदा गुप्ता, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, नवीन शर्मा, अनिल सोनकर,दीनबन्धु ठाकुर, उपस्थित थे।

error: Content is protected !!