Advertisement Carousel

VIDEO – अहमदुल्ला ने कांग्रेस और कांग्रेस के जांच दल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – मुझसे या मेरे चाचा से कोई संपर्क नही किया

कोरिया / नगर पालिका बैकुण्ठपुर में एक दूसरे पर आरोप पत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम नही ले रहा है।

फिलहाल इलाके की सियासत में नए हलचल का नाम अहमदुल्ला फिरोज है। जो आफताब खान के भतीजे और वार्ड नम्बर 10 के निर्वाचित पार्षद है।

हम फिर बात करें नगर पालिका बैकुण्ठपुर की तो यहां बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष नहीं बना पाया और भाजपा ने क्रॉस वोटिंग के फायदे से अपना अध्यक्ष बना लिया हैं।

इस सियासी फुचाल के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने एक साथ कई कांग्रेसियों को पार्टी से बाहर कर दिया था। यही नही प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इसे काफी गंभीरता से लिया और नाराजगी भी व्यक्त की थी। बहुमत के बाद भी अध्यक्ष नहीं बनने पर कांग्रेस ने एक जांच दल गठित किया, जिसमें 3 सदस्य शामिल किया गया, टीम बैकुण्ठपुर पहुची और पूरे मामले की जानकारी लेकर चली गई और अब अपना रिपोर्ट आलाकमान को देगी।

वही पार्टी से निष्कासित वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अहमदुल्लाह फिरोज ने कई आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी राय तो दूर की बात जांच कमेटी ने हमसे संपर्क भी नहीं किया और यहां से चले गए जब पार्टी हाईकमान ने जांच दल बनाया था तो उस दल को हमसे भी बात करनी थी और हमारी भी बातों को हाईकमान तक पहुंचाना था किन कारणों से फुल बहुमत होने के बाद ही यहां पर अध्यक्ष नहीं बन पाया। जिस कांग्रेस के पास 12 पार्षद थे और एक निर्दलीय का समर्थन था उसे 10 वोट कैसे मिले और हमें तो पहले ही बोल दिया गया था कि आप लोगों की वोट की जरूरत हमें नहीं है हमें तो पहले ही बाहर कर दिया गया था।

error: Content is protected !!