Advertisement Carousel

VIDEO – लफरी खूबसूरत जलप्रपातों में से एक, पर्यटकों के आंखों को करती हैं आकर्षित

सरगुजा / छत्तीसगढ़ कई खूबसूरत जलप्रपातों से भरा है और इसी वजह से इसे सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार किया गया है। मैदानी क्षेत्रों से लेकर झरनों तक सब आंखों को आकर्षित करते हैं। इस राज्य में पर्यटकों के देखने लायक बहुत कुछ है। ऐसा ही एक जलप्रपात सूरजपुर जिले में स्थित है जो इन दिनों स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है जिसका नाम है लफरी जलप्रपात…. जो सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकास खंड में स्थित है।

यह जलप्रपात ओडग़ी विकास खण्ड मुख्यालय से कुछ दूरी पर प्रवाहित होने वाली रेण नदी पर स्थित है, जो लोगों के लिए काफी मनमोहक साबित हो रहा है यह जलप्रपात घने जंगलों के बीच मे स्थित है जो आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ये जगह प्राकृतिक छटाओं से घिरी हुई है आये दिन सैकड़ों लोग इस जलप्रपात को देखने पहुंचते हैं, यहां पहुंचने वालों के लिए यह जगह पिकनिक मनाने के लिए उपयुक्त स्थान साबित हो रहा है। यहां पहुंचने वाले लोग इस स्थान पर घंटो समय बिताते हैं वहीं लोगों की माने तो घने जंगलों के बीच मे होने के कारण यह काफी मनमोहक व शुकन देने वाला स्थान है।

error: Content is protected !!