Advertisement Carousel

सोनहत में आज से प्रारम्भ होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, प. आंनद कृष्ण ठाकुर करेंगे कथा का वाचन

कोरिया / सोनहत जनपद पंचायत फॉरेस्ट कॉलोनी तहसील रोड़ में आज से शुरू हो रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ आयोजन के पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए कथा स्थल पर समाप्त होगी। आयोजन समिति ने इस यात्रा में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल होने की अपील की है।

पिछले 3 साल देश दुनिया के लोगों ने वैश्विक महामारी में अपने जीवन के बहुत ही बूरे दौर से गुजरे हैं। बहुत से लोगों ने अपना बहुत कुछ गंवाया है। इन सब से लोगों को उबारने, लोगों में आत्मिक शांति और जनकल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

सोनहत जनपद पंचायत फॉरेस्ट कॉलोनी तहसील रोड़ में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक से श्रीमद् भागवत ज्ञान याज्ञ सप्ताह शुरू होने जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार की सुबह 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा के पश्चात शाम 5 बजे से 8 बजे रोजाना कथा वाचक आंनद कृष्ण ठाकुर जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने अपने आसपास व चिर परिचित और रिश्तेदारों को आंमत्रित करने की रीत रही है। उसी तरह आयोजन समिति ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा में अपने आसपास, रिश्तेदारों को कथा सुनने आमंत्रित करें। आयोजन समिति ने कहा है कि भागवत कथा का आयोजन पूरे नगरवासियों का आयोजन है।

आयोजन समिति में विशेष रूप से स्थानीय पुलिस परिवार थाना स्टाफ सोनहत, कृष्णा राजवाड़े, सचिन गुप्ता उर्फ डिम्मी, राजन पाण्डेय, प्रदीप साहू, राजेन्द्र (वकील), नवीन पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, विरेन्द्र मिश्रा, आलोक गुप्ता, रमेश गुप्ता, संतोष साहू (पंच), दिलीप ठाकुर, प्रफुल्ल पाण्डेय, विजेन्द्र साहू, राजेश गुप्ता, अजय पाण्डेय, राजेश तिवारी, राकेश तिवारी, लव प्रताप सिंह, संजय सिंह, के.पी. सिंह, सुरेश ठाकुर, राजेश गुप्ता, दिनेश चन्द्र मारीक, कमल कुमार सिंह, रामकुमार साहू, अविनाश पाठक, रामसागर तिवारी।

error: Content is protected !!