कोटा / केंदा चौकी अंतर्गत ग्राम बंजारी बस्ती के पास तेज रफ्तार 2 कारों की आपस में भिड़ंत ही गयी। इस हादसे में तानाखार विधानसभा के पूर्व विधायक सहित 6 लोगो को आई मामूली चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा में प्राथमिक इलाज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की बतलाई जा रही है जब तानाखार विधानसभा के पूर्व विधायक राम दयाल उईके अपनी नेक्सन कार क्रमांक CG 10 AX 2382 से पेंड्रा से बिलासपुर जा रहे थे कि जब वह बंजारी बस्ती के पास पहुँचे ही थे कि सामने से आ रही कार के साथ भिड़ंत हो गयी जिससे कार में बैठे विधायक जी के सीने में मामूली चोटें आई है व उनके ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है। वही दूसरे कार में सवार सवार 5 लोगों को भी मामूली चोटें आई है। यह सभी इनोवा कार क्रमांक CG 10 AR 5469 में सवार होकर चकरभाठा से रीवा जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही केंदा चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और पूर्व विधायक सहित सभी घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केंदा लेकर आये जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया। इस दुर्घटना की रिपोर्ट दोनों पक्षों के द्वारा केंदा चौकी में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।