रायपुर / कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के दूसरे दिन पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने टिकरापारा में, रायपुर सांसद सुनील सोनी ने धरसींवा के सारा गांव में और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने निपनिया के बूथों में कार्यकर्ताओं से चर्चा की व जनसंपर्क किया ।
जनसंपर्क के दौरान नेताओं से जनता ने वर्तमान कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश जताया । उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर नौकरी देने की, स्वास्थ्य सुविधाएं देने की सुरक्षा देने की प्रचार करती है । परंतु धरातल पर युवा बेरोजगार हो रहे हैं और लचर कानून व्यवस्था के कारण नशे के गुलाम हो रहे हैं।
टिकरापारा ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में कार्यक्रम के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब मुख्यमंत्री जी को जमीन पर आ जाना चाहिए। मुख्यमंत्री जी से राज्य के विकास की बात करो तो वे केंद्र की बात करते हैं। शायद वे भूल जाते हैं कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं देश के नहीं ।
रायपुर सांसद सुनील सुनील धरसीवा के सरसीवा अंतर्गत बूथों में कार्यकर्ता व जनता से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कहा कुशाभाऊ ठाकरे जी ने अपने खून पसीने से इस पार्टी को सींचा है ,जनता की सेवा करते हुए इस पार्टी का सम्मान बढाना हमारा दायित्व है।
भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने निपानिया मे कार्य विस्तार कार्यक्रम में भाग लिया उन्होंने कहा कि जनता इस कांग्रेस सरकार में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है ।अफसरशाही बेलगाम हो गई है और आर्थिक कुप्रबंधन के कारण जनहित के सारे कार्य रुके पड़े हैं।
पूर्व ग्रामीण विधायक नंदे साहू ने माना बस्ती में, संजय श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में सेवा विस्तार कार्यक्रम में भाग लिया।
इनके साथ जिला महामंत्री ओंकार बैस, सुभाष तिवारी, योगी अग्रवाल ,राम कृष्ण धीवर, अनुराग अग्रवाल ,मोहन एंटी उपस्थित थे।
