खरसिया / आज सोमवार की सुबह लगभग पौने 9 बजे खरसिया चौकी क्षेत्र के ग्राम महका में उस वक़्त मातम छा गया, जब मुकेश शर्मा के 2 लाडले बेटे सागर शर्मा एवं श्याम शर्मा की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों मासूम बालक प्रतिदिन घर में ही नहाते थे, किन्तु आज बुद्ध पूर्णिमा होने की वजह से वे तालाब में स्नान के लिए गए थे, जहां नहाते नहाते वे गहराई में उतर गए। वही ठीक से तैराकी न आने की वजह से किनारे नही आ पाए व दोनों मासूम सगे भाइयों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। वही उनके साथ उनका एक अन्य दोस्त भी तालाब गया था, जो तालाब किनारे बैठा था, उसने दौड़ते दौड़ते जाकर घर मे इसकी सूचना दी, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वाले तत्काल तालाब पर पहुंचे। मासूम बच्चे के परिजन वही रोने बिलखने लगे। परिजनों ने दोनों बच्चों को तत्काल सिविल अस्पताल खरसिया लेकर गए, जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम हो चुका है।
वही खरसिया चौकी पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर, मौका मुआयना कर, पूंछतांछ कार्यवाही कर, आगे की कार्यवाही की जा रही है।