Advertisement Carousel

विवाद – गला रेतकर युवती की हत्या

रायपुर / अभनपुर के थानोद चौक के पास मंगलवार की सुबह कार में एक युवती का शव पड़ा मिला। युवती का गला रेता गया था। पुलिस ने कुछ ही घंटों की जांच के बाद मृतिका के गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, गरियाबंद की रहने वाली 21 वर्षीय युवती सुमन साहू की लाश थनौद चौक में कार के भीतर मिली थी। सूचना मिलने के बाद अभनपुर और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मृतिका की पहचान करवाई। पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका अपने ही गांव कसेरूडीह के एस कुमार साहू (22 वर्ष) के साथ कार में बैठकर आई थी।

पुलिस ने जब कुमार से पूछताछ की तब वह बार-बार अपना बयान बदलने लगा। संदेह गहराने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। तब उसने चाकू से गला रेतने की बात स्वीकार कर ली। उसने कहा कि कार में विवाद होने के बाद उसने हत्या कर दी।

error: Content is protected !!