Advertisement Carousel

खुद को निगम कर्मचारी बताकर लोगों से वसूल लिए लाखों रुपए अब कांग्रेस नेता गिरफ्तार

रायपुर / प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने के नाम पर वसूली करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तेलीबांधा इलाके में इन बदमाशों ने 8 लोगों से करीब 5 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए। न मकान ही दिलवा पाए और न रुपए लौटाए। परेशान लोगों ने इसके खिलाफ शिकायत की। अब दोनों पुलिस कस्टडी में हैं।

तेलीबांधा की पुलिस ने इस मामले में राहुल चंद्राकर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। राहुल यूथ कांग्रेस का नेता है । ये आम लोगों को नगर निगम का कर्मचारी बताकर PM आवास के मकान दिलाने का सपना दिखाया करता था। इस पूरे कांड में तेलीबांधा के ही रहने वाले विजय कुमार वोरा नाम के युवक ने इस का साथ दिया, पुलिस ने विजय को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मोहम्मद इरफान नाम के शख्स ने तेलीबांधा थाने में पहुंचकर 20 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी। इरफान ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिलने की बात आरोपी विजय ने बताई। भरोसा करके मैंने अपने परिचित आशीष चंद्राकर, वाहिद अली, रवि के लिए कुल 8 मकान दिलाने की बात कही। विजय ने हमें नगर निगम मुख्यालय बुलाया, वहां हमारी मुलाकात राहुल चंद्राकर से करवाई राहुल ने खुद को नगर निगम का अधिकारी बताया। हम सभी से 8 मकान के बदले रुपए इन्हें दे दिए।

इरफान ने बताया कि कई महीने बीत गए हमें मकान ही नहीं मिला, बाद में जब हमने जानकारी जुटाई तो पता चला कि जिस राहुल चंद्राकर को हमने रुपए दिए वह तो नगर निगम में काम ही नहीं करता। जब रकम वापस मांगी गई तो राहुल टालमटोल करने लगा तब मामला थाने पहुंचा। कुछ दिनों से राहुल फरार था, आखिरकार अब वो पकड़ा गया है।

error: Content is protected !!