नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की
रायपुर / नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश का कोई जगह नहीं है जहां हर दिन अपराधिक घटना नहीं होती हो और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की मौनता कई सवालों को जन्म देता है। प्रदेश की राजधानी अब अपराध की राजधानी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले 44 दिनों में 9 हत्या के मामलें सहित ऐसे कई अपराध घटी है जो पुलिस के काम काज पर भी सवाल खड़ा करता है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे बेखौफ अपराध को अंजाम देकर लाइव वीडियो भी बना देते है। इसके बाद भी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं होती है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक कमोबेश हालत एक जैसे ही है और प्रदेश में अपराध का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस सरकार को जरा भी चिंता नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है तब से अपराधियों का हौसला बहुत मजबूत हो गया है। उन पर कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है। प्रदेश में चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। महिलाएं प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। इन सबके बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल अपने दिल्ली को खुश करने में लगी है राज्य की उन्हें जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री को तत्काल हालत की चिंता करते हुए समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्यवाही करनी चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ में अमन शांति बरकरार रहे।
