Tuesday, March 18, 2025
Uncategorized हत्यारे से भारतीय जनता पार्टी का क्या रिश्ता है...

हत्यारे से भारतीय जनता पार्टी का क्या रिश्ता है – CM भूपेश बघेल, पत्रकारों के सवाल पर CM जमकर बोले

-

कोरिया को पर्यटन के तौर पर आप कैसे देखते हैं और कितना सुधार होने की जरूरत है?

देखिए हमारे छत्तीसगढ़ में बहुत सारे ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य है जो अछूता है जो शहर के लोग हैं दूसरे देशों में जाते हैं जबकि हमारे छत्तीसगढ़ में कितने सुंदर सुंदर जगह है बड़े-बड़े बांध है पहाड़ है प्राकृतिक सौंदर्य है यह सारी सुविधा हमारे पास है जिला प्रशासन राज्य सरकार और पर्यटन विभाग ने मिलकर एक कोशिश की है राम वन गमनपथ इसमें सभी विभाग की सहभागिता है यह सभी जो है पर्यटन को बढ़ावा देंगे।

जैसे मैंने एक कार्यक्रम में गया था जिस पर शेखर सुमन जी आए थे उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा लगा घूमने में तो मैंने कहा अभी तो आपने सिर्फ रायपुर घूमा है अभी आप सरगुजा जाइए बस्तर घूम कर आए तो आप भूल जाएंगे विदेश जाना तो हमारे छत्तीसगढ़ में बहुत सारी जगह है घूमने के लायक लेकिन थोड़ी सुविधा दे दे आने जाने की रुकने के सुविधा हम लोगों को करना चाहिए। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम अपने राज्य को प्रसारित नहीं करते हम अपने रिश्तेदारों को अपने दोस्तों को नहीं बताते झुमका कैसे हैं तो जो सेल्फ रिस्पेक्ट होना चाहिए इसकी कमी है इसलिए हम अपने राज्य को कम आते हैं और दूसरे को ज्यादा नापते हैं तो हमको बताना चाहिए छत्तीसगढ़ में हमारे पास क्या-क्या है तो वह लोग आकर्षित होंगे।


जिस समय आपको नूपुर शर्मा जी की गलती के बारे में पता चला उसी समय प्रधानमंत्री जी को देश के आमने आकर अपील कर देते तो देशभर मे आग नही लगती।

भारतीय जनता पार्टी के जो प्रवक्ता नूपुर शर्मा जी ने जो बात कही है उसे कारण पूरे देश भर में व्यमस्यता गई थी उस समय हमारे वरिष्ठ नेता और हमारे कांग्रेस के नेता राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बार-बार यह अपील की है कि इसके लिए प्रधानमंत्री जी को और गृह मंत्री जी को देश के सामने आकर शांति की अपील करनी चाहिए कोई भी अपील नहीं हुआ और दूसरी बात यह जो जयपुर की घटना घटी जिसमें एक व्यवसाय की गला काटकर हत्या कर दी गई यह बर्बरता पूर्वक कार्रवाई है उसके लिए जितनी निंदा किया जाए कम है और उस पर कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि वह जो हत्यारे हैं उसका भारतीय जनता पार्टी से क्या रिश्ता है

आपने देखा है कि भाजपा आईटी सेल में कार्य करने वाला एक व्यक्ति जम्मू कश्मीर में आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों में सम्मिलित है उस पर बीजेपी को क्या कहना है

क्या ऐसा नहीं लगता भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार लोगों को ध्यान बांटने के लिए इस प्रकार के कृत्य करवाए हैं और मामले पर मौन है और मारने वाला व्यक्ति है भारतीय जनता पार्टी का है और मरने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का है छत्तीसगढ़ में बंद करवा रहे है वह भी भारतीय जनता पार्टी के लोग है

क्या है यह उनको बताना चाहिए उनके साथ रिश्ता क्या है क्या इस प्रकार से कृत्य कर देश में आग लगाकर स्नेह यात्रा निकाल रहे है
नूपुर शर्मा के खिलाफ f.i.r. क्यों नहीं हुआ और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के हाथ में है इसका मतलब क्या है एक तरफ आप बढ़ावा दे रहे हैं।

महाराष्ट्र में ईडी और आईटी के जो छापा पढ़ रहे थे और छत्तीसगढ़ में भी ईडी और आईटी के छापे पड़े हुए थे अब उसको आप कैसे देखते हैं ?

अब वहां पर ईडी और आईटी के छापे नहीं पड़ेंगे और ईडी और आईटी के दफ्तर वहां से उठकर के झारखंड छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल या साउथ के राज्यों में राजस्थान में शिफ्ट हो जाएंगे पिछले 8 साल में मोदी जी के सरकार में एक भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ या भाजपा शासित राज्यों में उसके समर्थित राज्य में कहीं पर कार्यवाही हुई है तो बताएं तो आप ईडी आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसके माध्यम से विपक्ष को और विपक्ष के नेताओं को और विपक्ष की सरकार को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं और यह प्रजातंत्र के लिए घातक है यह फायदेमंद नहीं है मीडिया को भी आप नियंत्रित कर रहे हैं राजनेताओं को भी नियंत्रित कर रहे हैं।

प्रेसवार्ता : बैकुंठपुर

  • सरगुजा और बस्तर सम्भाग सहित एक चौथाई से अधिक जगहों पर भेट मुलाक़ात सम्पन्न हुई है, भेंट मुलाक़ात में सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे, बारिश के बावजूद भी लोग बढ़- चढ़कर शामिल हुए।
  • योजनाओं के क्रियान्वयन की कमियों को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। खुशी है कि दुरस्थ अंचल में लोग बैंक की मांग कर रहे, मतलब है कि लोगों के पास पैसा आया है।
  • हमारी योजनाओं से लोगों की आय में वृद्धि हुई है, हमारी सोच और रास्ता सही दिशा में जा रहे हैं। राज्य सरकार की योजनाओं से आय बढ़ रही।
  • संस्कृति का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का कार्य हम कर रहे, सभी त्योहार हर्षोल्लास से हम मनाए ये कोशिश है।
  • सावन में झूले का महत्व है, कल झुमका आइलैंड में झूला भी झूले।
  • प्रशासनिक इकाई छोटे करने के पीछे उद्देश्य है कि हमारा प्रदेश भौगोलिक रूप से बड़ा है, शासन के कार्यालय लोगों के नज़दीक होने चाहिए।
  • प्रेसवार्ता में सवाल पर उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व के सम्बंध में प्रशासनिक कार्य प्रक्रिया में है।
  • मैंने लोगों से मुलाकात की, लोगों के चेहरे पर आत्मसंतोष का भाव दिखा।
  • मेरे परिवारजन भी कोरिया घूमने आना चाहते हैं, मगर ऐसा संयोग नहीं बन पाया।
  • फूलों की खेती हो इसलिए हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी खोली है, ताकि फल फूल का उत्पादन हो सके।
  • कार्गो हब बनाने हम प्रयासरत हैं, केंद्र से स्वीकृति नहीं मिल पाई, हमारा लैंड लॉक्ड स्टेट है इसलिए कार्गो हब आवश्यक है।
  • मिलेट्स का अच्छा कार्य हो रहा, प्राकृतिक संसाधन का समुचित दोहन होना चाहिए।
  • खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ का महुआ इंग्लैंड भेजा गया है।
  • छत्तीसगढ़ में कई अछूते स्थल हैं, कई सुंदर पर्यटन स्थल यहां, इस दिशा में सभी विभागों ने मिल कर पहली बार कोशिश की, राम वन गमन पथ में सभी विभाग जुड़े हैं।
  • – कोरोना में डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ समाज का भी योगदान, ऐसा ही योगदान समाज पर्यटन के लिए दे, हमें यहां के पर्यटन के लिए आत्मगौरव होना चाहिए।
  • कोरिया में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की घोषणा।

Latest news

नागपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा, कई वाहन जलाए गए, अब पुलिस ने संभाला मोर्चा

नागपुर, 18 मार्च: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार देर रात दो...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात

नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के...

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बने आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 17 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों...

19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी भी शामिल

बीजापुर। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी से जुड़े 19 नक्सलियों ने...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!