रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत आज रायपुर पुलिस अवंति विहार व्यापारी संघ के बीच पहुँची। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएसपी विधानसभा उदयन बेहार ने कहा कि ऑनलाइन ठगी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे केवल सावधानी एवं सतर्कता बरत कर ही समाप्त किया जा सकता है।
श्री बेहार ने हाल में हुए साइबर क्राइम की अनेक घटनाओं का उल्लेख करते हुए व्यापारियों को बताया कि यदि कोई आपको गुमराह करके ऑनलाइन फ्रॉड करता है तो उसकी जानकारी 24 घँटे के भीतर पुलिस को देने पर पुलिस आपके खाते से कटे हुए पैसों को फ्रॉड खाते में ट्रांसफर पैसों को साइबर टीम होल्ड कर सकती है और वो पैसा वापस आपके खाते में आ जाएगा लेकिन हम लोगो को सावधानी बरत कर इस बात का प्रयास करना चाहिए कि ऐसी स्थिति निर्मित ही ना हो।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने पुलिस अधिकारियों से अपील की वे व्यापारियों की शिकायत आने पर तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें जिससे व्यापारी समाज मे पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो। साथ ही श्री राठी ने नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार को आश्वश्त किया कि व्यापारी समाज हमेशा पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के लिए तैयार रहेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संरक्षक अशोक गुप्ता, महामंत्री किशोर नायक, उपाध्यक्ष डॉ.विवेक श्रीवास्तव, इंद्रपाल सिंह तोमर, राम सचदेव, डॉ.सुजीत परिहार, गोपाल अग्रवाल, हार्दिक सिंघवी, प्रियेश तिवारी, अशोक जेठानी द्वारा किया गया।
