Advertisement Carousel

VIDEO सारेगामापा विनर इशिता ने पहली बार गाया अरपा पैरी, इशिता को देखने सुनने भीड़ हुई बेकाबू, अम्बिका दिदी ने दी विजयादशमी की बधाई…

कोरिया छत्तीसगढ़ / रियलिटी शो से मशहूर हुई गायिका इशिता विश्वकर्मा ने छत्तीसगढ़ के कोरिया रामानुज स्टेडियम हाई स्कूल में आयोजित विशाल रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत कर जबरदस्त धुम मचाई और अपनी मनमोहक जादुई आवाज से सब मन जीता, लगातार एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति ने रातभर कोरिया में माहौल बना रहा।

इशिता ने पहली बार गाया अरपा पैरी…..

बता दें कि इशिता विश्वकर्मा पहली बार छत्तीसगढ़ के कोरिया पहुची हैं हालांकि इशिता किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इशिता विश्वकर्मा मध्य प्रदेश के जबलपुर के संगीतकार, गायक, स्टूडियो संचालक स्व. अंजनी विश्वकर्मा एवं गायिका तेजल विश्वकर्मा की बेटी है। इन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चेम से सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और सारेगामापा की विनर बनी। इसके बाद इंडियाज गॉट टैलेंट की रनरअप रही हैं।

कार्यक्रम की मुख्यातिथि संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह ने कार्यक्रम में पहुच समस्त दर्शकों को विजयादशमी की बधाई दी। इशिता ने उन्हें भेंट स्वरूप लाल चुनरी पहनाई। जिसके बाद इशिता ने पहली बार छत्तीसगढ़ का राज्यगीत अरपा पैरी गाया और हैरत की बात हैं कि संसदीय सचिव अम्बिका दीदी को छोड़ बाकी सभी अपने जगह में बैठे रहे, किसी ने राज्यकीय गीत का सम्मान करना ठीक नही समझा।

error: Content is protected !!