कोरबा – अकलतरा / अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अकलतरा पुलिस ने एक व्यापारी के पास से चार सौ किलो पटाखा जब्त किया है।जिसकी कीमत 4 लाख 30 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मस्जिद रोड अकलतरा निवासी नितिन अग्रवाल उर्फ पिंटू ने अपने घर के अंदर में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखा भंडारण कर रखा है। सूचना पर टीआई लखेश केंवट ने प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा,मनोज तिग्गा,आरक्षक प्रदीप दुबे के साथ दबिश दी।नितिन अग्रवाल के घर की तलाशी लेने पर 13 नग बड़े कार्टून में लगभग 400 किलोग्राम पटाखा मिला। जिसकी कीमत 4 लाख 30 हजार रूपए बताई गई है। आरोपित ने शासन द्वारा विस्फोटकों के भंडारण के लिए जारी दिशा निर्देश का पालन न करते हुए रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखा भंडारित किया था। आरोपित पटाखा खरीदी बिक्री एवं भंडारण करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपित नितिन अग्रवाल के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।