Monday, January 13, 2025
Uncategorized मैग्नेटो मॉल में लगी आग, खाली कराया गया मॉल,...

मैग्नेटो मॉल में लगी आग, खाली कराया गया मॉल, मची अफरातफरी

-

बिलासपुर में रामा मैग्नेटो माल में अचानक आग लग गई। यहां तीसरी मंजिल से धुआं निकलते देखकर आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। मॉल को तत्काल खाली कराया गया। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।

श्रीकांत वर्मा मार्ग के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में रामा मैग्नेटो मॉल है। बताया जा रहा है कि, मैग्नेटो मॉल में तीसरी मंजिल पर फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुआं-धुंआ हो गया। देखते ही देखते धुओं का गुबार मॉल से बाहर उठने लगा। वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों समेत तीसरे माले पर पहुंच गए। बता दे कि राजधानी रायपुर में भी एक मैग्नेटो मॉल है। आग लगने के बाद मॉल के अंदर भी धुआं भरने लगा, जिसे देखकर वहां पहुंचे लोग दौड़ते हुए बाहर निकलने लगे। वहीं, मॉल के स्टाफ भी लोगों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।

मॉल के तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखकर बाहरी लोगों ने इसकी सूचना दी। जैसे ही मॉल में आग लगने की जानकारी पुलिस को हुई, तब तत्काल टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मॉल के सिनेमा हॉल सहित सभी संस्थानों को तत्काल बंद करा कर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर लाइट भी कट कर दिया गया। देर शाम तक SDRF की टीम मॉल के अंदर डटे रहे।


मॉल में आग लगने की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम और तीन दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। SDRF की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फूड कोर्ट के किचन में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।सिविल लाइन CSP संदीप कुमार पटेल ने बताया कि मॉल के दूसरी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट के किचन में आग लगी थी, जिसके कारण मॉल के अंदर धुआं भर गया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।


Latest news

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

बैकुण्ठपुर - भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा...

युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान – अरुण साव

रायपुर।उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!