Advertisement Carousel

CG Big Breaking : नकली EYE ड्राप सिंडिकेट पर छत्तीसगढ खाद्य एवं औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई… बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां को किया…

रायपुर : रायपुर शहर से इस वक्त की सबसे बड़ी जानकारी सामने निकल कर आ रही है जहां नकली eye ड्राप सिंडिकेट पर छत्तीसगढ खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की आप को बता दे की तेलीबांधा स्थित श्री साई मेडिकल स्टोर्स, छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल से नकली एमएफसी डी आई ड्रापस को किया गया जब्त चंगोराभाठा स्थित शकुंतला डिस्ट्रीब्यूटर्स में नकली दवा के भारी मात्रा में प्रिंट मटेरियल जप्त किया गया। शकुंतला डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक के द्वारा पंडरी स्थित ए आर प्रिंटर्स से नकली प्रिंट मटेरियल छपवाया जाने की सूचना पर ए आर प्रिंटर से नकली होलोग्राम प्रिंटेड मटेरियल जब्त शंकुन्तला डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक के द्वारा हिमांचल प्रदेश में निर्मित औषधि एवी मॉक्स डी औषधि के लेबल को हटा कर एम् एफ सी डी आई ड्राप का नकली प्रिंट मटेरियल खुद ही छपवाकर औषधि एवी मॉक्स डी में लगाकर विक्रय किया जा रहा था।

error: Content is protected !!