नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि हालांकि वह पानी के मुद्दों को हल करने पर काम कर रहे हैं, लेकिन यह विपक्षी गठबंधन है जो इसे रोक रहा है.
उन्होंने कहा- “ लेकिन INDI गठबंधन इसे रोक रहा है. जल जीवन मिशन का केवल 50% काम पूरा हो सका है. वे गरीबों के लिए घर बनाने में बाधाएं पैदा कर रहे हैं. INDI गठबंधन सरकार विकास विरोधी और जन विरोधी है. उनका एक ही नजरिया है लोगों का हक छीनो और मौज करो. बिचौलियों को अब कमीशन नहीं मिल पा रहा है. जिनका कमीशन खत्म हो गया है वो मुझे गालियां दे रहे हैं. लेकिन उनकी गालियां मुझ तक नहीं पहुंचती क्योंकि आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा कर रहा है.”
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा- “धनबाद और आसपास का क्षेत्र उद्योगपतियों और मजदूरों का है. INDI Alliance हमारे द्वारा बनाई गई हर योजना का विरोध करता है या उसमें बाधाएं पैदा करता है. हम मुफ्त राशन योजना जारी रखेंगे. हमने ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना लागू की. भारत को विकसित बनाने में महिला शक्ति बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाली है. पिछले 10 वर्षों में, भाजपा ने महिलाओं की कई समस्याओं का समाधान किया है.”,