Advertisement Carousel

दर्दनाक हादसा:दो बाइक आपस मे टकराया….हादसे में 4 युवकों की हुई मौत

जशपुर। जशपुर जिले में बीती रात दो बाइक आपस मे टकरा गई। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तुमला क्षेत्र में शुक्रवार 1 मार्च की रात 9 बजे गंझियाडीह धान मंडी के पास ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे। धान मंडी के पास आमने सामने दोनों बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद एक बाइक में आग लग गई। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई वहीं एक का उपचार अस्पताल में जारी है।

मृतकों में खगेश्वर धोबी कोल्हेंझरिया, चंदन नायक गंझियाडीह, उमाशंकर कोल्हेंझरिया शामिल है। चौथे की शिनाख्त की जा रही है।

सीएम साय ने जताया शोक
घटना पर शोक जताते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा ’जशपुर जिले के तुमला क्षेत्र के गंझियाडीह धान मंडी में घटित बाइक दुर्घटना में 4 युवकों के देहावसान की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई तथा एक युवक के गंभीर स्थिति में होने की खबर आ रही है। मैं प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की.’

error: Content is protected !!