Advertisement Carousel

ED Raid : जेल में बंद विधायक के घर ईडी का सुबह- सुबह छापा, घर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद सीसीटीवी कनेक्शन काटा

कानपुर : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर छापा मारा है। ईडी टीम ने उनके आवास पर लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया। ईडी लखनऊ जोन के अधिकारियों ने सुबह- सुबह इरफान सोलंकी के आवास पर पहुंच कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर ईडी की टीम पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी एक साल से जेल में बंद हैं। दिसंबर 2022 में उन्हें जेल भेजा गया था। बाद में उन्हें महाराजगंज जेल ट्रांसफर कर दिया गया। विधायक पर महिला ने प्लॉट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगा है। विधायक इरफान के खिलाफ अब तक 17 केस दर्ज किया गया है। इस कारण उनके राज्यसभा चुनाव में इरफान सोलंकी को वोट डालने से भी वंचित होना पड़ा।

error: Content is protected !!