रायपुर : : रायपुर से बड़ी खबर आ रही है, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी देने वाले आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने टिकरापारा थाना इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया है. रायपुर एसपी ने इसकी पुष्टि की है.
शनिवार रात को मिली थी धमकी
बता दें कि शनिवार रात को सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.