Advertisement Carousel

राज्य सरकार ने कई आईएएस अफसरों का किए तबादला….सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने कई आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, आईएएस कमलप्रीत सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के प्रभार से मुक्त करते हुए अब इसकी जिम्मेदारी आईएएस मुकेश कुमार दे दी गई है। वहीं आईएएस अंकित आनंद को वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग सचिव के पद पर पदस्थ करते हुए योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रिर्यान्वयन विभाग सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इनके साथ कुल 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है।

error: Content is protected !!