धमतरी। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि देश की हर नागरिक का अपना पक्का मकान हो, जिसे पूरा करने शासन प्रशासन जुटा हुआ है वहीं धमतरी जिले के ग्राम कोर्रा के सरपंच की मनमानी का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत को लेकर पीड़ित कॉलेक्ट्रेट पंहुचा।
सरपंच, सचिव की मनमानी से पीड़ित भीषम साहू ने बताया कि पूर्व में उसकी भूमि का तत्कालीन सरपंच द्वारा पट्टा प्रदान किया गया था। जिस पर पीड़ित ने जीवनभर की जमा पूंजी लगाकर अपने सपनों का आशियाना बनाकर बढाई काम करते हुए अपना जीवन यापन कर रहा था। लेकिन पंचायत के सरपंच सचिव समेत पंचगणों द्वारा बलपूर्वक उसके आशियाने पर बुलडोजर चलवा कर पीड़ित को बेघर कर दिया। जबकि इस मामले को पीड़ित ने जन चौपाल में भी लगाया जहां मामला लंबित है.। बावजूद इसके मकान पर बुलडोजर चलवा दिया गया। इससे पीड़ित बेघर हो गया और साथ ही उसका रोजगार भी छिन गया है।
वही पीड़ित ने कलेक्टर से उक्त भूमि का पट्टा लेकर न्याय की गुहार लगाई हैं इस मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच चोवा राम साहू ने मोबाइल के माध्यम से जानकारी में बताया कि, भीषम साहू के पास भूमि से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे जिसके चलते उसका मकान तोड़ा गया। साथ ही उसके अलावा 3-4 अन्य लोगों के अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलवाया गया है।
कलेक्टर ने क्या कहा?
वहीँ इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि, शिकायत मिली है. इस मामले की SDM से शिकायत की जाएगी.