Advertisement Carousel

CG News:सिर पर पत्थर मारकर युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपी निकला दोस्त…

रायपुर। छग की राजधानी रायपुर में फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है. सिर पर पत्थर मारकर आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक मध्यप्रदेश शहडोल का रहने वाला है. मृतक का नाम मुन्नी लाल सिंह 35 वर्ष बताया जा रहा है. पुलिस ने वारदात के दो घंटे भीतर आरोपी नंदू यादव को गिरफ्तार कर लिया.

वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे. निजी फैक्ट्री में दोनों काम करते थे. देर रात 11:30 बजे यह वारदात हुई है. सूचना पर धरसीवां थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी को चंन्द घंटो के भीतर दबोच लिया. हत्या की वजह क्या थी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. आरोपी से पूछताछ जारी है. जिसके बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी.

error: Content is protected !!