वरिष्ठ पत्रकार, ITV नेटवर्क के कार्यकारी संपादक मनोज मनु को मिले प्रतिष्ठित 4 मीडिया अवार्डस
दिल्ली/रायपुर : ENBA और एक्सचेंज फॉर मीडिया के द्वारा आयोजित देश के प्रतिष्ठित मीडिया अवॉर्ड्स में इंडिया न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ को विभिन्न कैटिगरी में शानदार 3 अवार्ड मिले… उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ एंकर का गोल्ड पुरस्कार जाने माने न्यूज़ एंकर मनोज मनु को दिया गया। दूसरा पुरस्कार भी इंडिया न्यूज़ मध्य प्रदेश के चैनल हेड मनोज मनु के ख़ास कार्यक्रम मुद्दे की बात को डेप्थ इन न्यूज सीरीज़ कैटिगरी में दिया गया।
इसके साथ ही एक और गोल्ड अवॉर्ड्स इंडिया न्यूज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ को फ़ूड और बेवरेज जो कि छत्तीसगढ़ के गढ़ कलेवा खाद्य व्यंजनों पर आधारित था उसे दिया गया। ITV नेटवर्क के इंडिया न्यूज़ नेशनल और न्यूज़ एक्स सहित पूरे नेटवर्क को क़रीब 40 अवार्ड से सम्मानित किया गया… जिनमें से इंडिया चैनल नैशनल के रात 9 बजे मनोज मनु के कार्यक्रम आंकड़े हमारे फ़ैसला आपका को बेस्ट प्राइम टाइम शो के अवार्ड से सम्मानित किया गया।