कांकेर। कांग्रेस ने कांकेर लोकसभा को लेकर नई समिति तैयार की है। जिसमें कांग्रेस विधायक अनीला भेड़िया को इस समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। इस समिति में 42 नेताओं को जगह दी गई है। ये सभी कांकेर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के नेता हैं। बताया जाता है कि ये समिति लोकसभा चुनाव में बीरेश ठाकुर के पक्ष में प्रचार, निचले स्तर पर बैठकें कर वोट शेयर बढ़ाने का काम करेगी।