रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर है… अभी हाल ही नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान से मचे बवाल के बाद फिर से नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक और विवादित बयान दिया है। सोमवार को सक्ती जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को डिफॉल्टर बता दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से उनकी मोदी की गारंटी फेल हो रही है…
ना 2 करोड़ नौकरी मिली ना 15 लाख रुपए मिले। अब इस पर फिर से राजनीति होनी शुरू हो गई..उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नेता प्रतिपक्ष के बयान को अमर्यादित भाषा करार दिया है… अरुण साव का कहना है कि यह प्रदेश की मर्यादा संस्कृति का अपमान है…नेता प्रतिपक्ष के बयान का जनता माकूल जवाब देगी….वहीं उन्होंने आगे कहा कि…हमारी सरकार साय साय काम कर रही है…इसलिए कांग्रेस के लोग आए बाय हो गए है..और अब कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को बाय-बाय भी के देगी…
राजनीति में बयान बाज़ियाँ ठीक है मगर शब्दों की गरिमा होती है ध्यान रखना चाहिए।यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री को लेकर बयान दिया हो…. इसके पहले भी वह अपने ही बयान पर घिरते नजर आए थे…. लेकिन एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मोदी को लेकर जो बयान दिया है उसके लिए भाजपा पूरी तरीके से माहौल बनाने में जुट गई है। अब देखना होगा की नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का यह बयान कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होता है या नुकसानदायक।