Monday, April 21, 2025
Uncategorized सुनहरा मौका : भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स...

सुनहरा मौका : भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, जल्द करे अप्लाई…

-

Army TGC Recruitment: भारतीय सेना 140वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (टीजीसी-140) के लिए पात्र अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग स्नातकों से आवेदन आमंत्रित कर रही है।

भारतीय सेना द्वारा 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC140) भर्ती के लिए 30 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। अगर आपने इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। ब्रांच वाइज रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है:

  • सिविल: 07
  • कंप्यूटर विज्ञान: 07
  • इलेक्ट्रिकल: 03
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 04
  • यांत्रिक: 07

विविध इंजीनियरिंग स्ट्रीम: 02

पात्रता

जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स योग्य है या जो इंजीनियरिंग डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख से 12 सप्ताह के भीतर अपनी इंजीनियरिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

गौरतलब है कि अंतिम वर्ष के सभी अभ्यर्थी जिनकी अंतिम सेमेस्टर परीक्षा 01 जनवरी, 2025 के बाद निर्धारित होगी, इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 तक की जाएगी। आयु में छूट सरकारी नियमों के आधार पर दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

भारतीय सेना की टीजीसी 140 भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में ये चरण शामिल हैं:

  • दस्तावेज सत्यापन (स्क्रीनिंग)
  • साक्षात्कार
  • चिकित्सा परीक्षण

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर जाएं।
  • प्रोग्राम का पता लगाएं।
  • आवश्यक फाइलें अपलोड करें।
  • आवश्यक शुल्क भुगतान करें।
  • एप्लिकेशन को प्रिंट करें ताकि यह भविष्य में उपयोग के लिए आपके पास हो।

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!