Advertisement Carousel

फर्जी मार्कशीट से शिक्षक बन करने लगा नौकरी, शिकायत के बाद किया निलंबित…

कोरबा।कोरबा जिले के रजगामार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी गौरीशंकर नारंग को फर्जी अंकसूची के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निलंबित कर दिया है। उन पर विभागीय जांच संस्थित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करतला कर दिया है।

बता दें कि तत्कालीन कांग्रेस नेता मनीराम जांगड़े के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कोरबा संजय अग्रवाल से की गई शिकायत में बताया गया है कि गौरीशंकर नारंग ने 12वीं की जो अंकसूची शिक्षाकर्मी भर्ती के समय प्रस्तुत किया उसमें प्राप्तांक 450 में 246 नंबर का था लेकिन जो अंकसूची बार में सेवापुस्तिका में प्रस्तुत किया उसमें 450 में 354 अंक प्राप्त होना दर्शित है। फर्जी अंकसूची के आधार पर नौकरी के मामलों में पूर्व में किए गए कार्यवाही का हवाला देते हुए गौरीशंकर नारंग भी कार्यवाही की मांग की गई थी।

error: Content is protected !!