बस्तर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए मतदान खत्म हो गया। शाम 5 बजे तक लोकसभा सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं अभी भी कुछ बूथों पर मतदान जारी है। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। संवेदनशील क्षेत्रों से मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है।
बस्तर में कुल 63.41 फीसदी मतदान हुआ है। बस्तर में 72.81 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि बीजापुर में 41.62 प्रतिशत, चित्रकोट में 73.49 फीसदी, दंतेवाड़ा में 67.02 फीसदी, जगदलपुर में 65.04 फीसदी, कोंडागांव में 72.01 फीसदी, कोंटा में 51.19 फीसदी और नारायणपुर में 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। बात करें बस्तर लोकसभा सीट की तो लोकतंत्र के इस उत्सव में 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कवासी लखमा और बीजेपी के कैंडिडेट महेश कश्यप के बीच होने वाला है। इस लोकसभा सीट पर 14 लाख 72 हजार से अधिक मतदाता वोट किए। लोकसभा चुनाव के लिए यहां की 8 विधानसभा सीटों पर 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही यह इलाका नक्सल प्रभावित है। इसलिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।