Advertisement Carousel

कोरबा : 27 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आबंटित, देखें किसे मिला…

कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 कोरबा अंतर्गत आज कोरबा लोकसभा से प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा एवं कैलाश सुखदेव पगारे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्दलीय अभ्यर्थी कमाल खान एवं राजन पांडेय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। इससे पहले नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि तक 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। 5 अभ्यर्थियों के नामांकन स्कू्रटनी में कट गए। शेष बचे 29 अभ्यर्थियों में से 2 ने नाम वापस ले लिया है और इस तरह चुनाव मैदान में कोरबा लोकसभा से कुल 27 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं।

इन 27 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा।नाम वापसी उपरांत भारतीय जनता पार्टी से सुश्री सरोज पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती ज्योत्सना महंत, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी – श्याम सिंह मरकाम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी – कमलदेव, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी श्रीमती रेखा तिवारी, छत्तीसगढ़ पार्टी दिलीप कुमार मिरी जोहार, बहुजन समाज पार्टी दूजराम बौद्ध, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर प्रियंका पटेल, भारतीय जनता सेक्यूलर पार्टी सुशील कुमार विश्वकर्मा, सर्व आदि दल प्रशांत डेनिएल, छत्तीसगढिय़ा पार्टी कल्याण सिंह तंवर, निर्दलीय रमेश दास महंत, राजेश पाण्डेय, महेन्द्र कुमार श्रीवास, शोबरन सिंह सैमा, केवल भारती गोस्वामी, प्रताप सिंग भानू, पालन सिंह, जयचंद्र सोनपाकर, शांतिबाई मरावी, अमरीका करपे, निर्दोष कुमार यादव, संतोष शर्मा, शेख रउफ, शिवपूजन सिंह, कौशल्या बाई पोर्ते एवं पुरूषोत्तम दास मानिकपुरी चुनाव मैदान में हैं।

error: Content is protected !!