Advertisement Carousel

छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को किया निलंबित, केस दर्ज होने के बाद से फरार…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. पीड़िता के साथ परिजनों ने थाना में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद से आरोपी शिक्षक महेंद्र कुमार सोनी फरार चल रहा है. शिक्षक संघ ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी.

बता दें कि गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला शिक्षक गौरेला ब्लॉक स्थित स्कूल में पदस्थ महेंद्र सोनी है, जो अपनी ही स्कूल में पढ़ाई करने वाला छात्रा का 12 साल की उम्र से शारीरिक शोषण कर रहा था.यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब छात्रा शिक्षक से गर्भवती हो गई, जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन पीड़िता को साथ लेकर गौरेला थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

error: Content is protected !!