Friday, January 10, 2025
बड़ी खबर CG CRIME : जतमई माता मंदिर में दान पेटी...

CG CRIME : जतमई माता मंदिर में दान पेटी का कांच तोड़कर पैसो की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

-

गरियाबंद : जिले में चोरों ने जतमई माता मंदिर को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मंदिर के पास स्थित महाकाल मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां चोर मंदिर में रखी दान पेटी उड़ा ले गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला। इससे पहले भी चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात चोर जतमई माता मंदिर पहुंचे और कांच से बनी दान पेटी उड़ा ले गए. कांच की दान पेटी में दानदाताओं की ओर से चढ़ाए गए रुपए साफ तौर पर दिखाई देते थे। मंदिर के अंदर खून फैला हुआ मिला। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, दान पेटी को तोड़ते समय चोरों के हाथ में चोट लगी होगी। चोर जिधर से भागा है, वहां भी खून के छींटे फैले हुए मिले हैं। जिसके बाद चोरी की जानकारी छूरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल टीआई अपने दल-बल के साथ पहुंचे।

मंदिर के सभी सीसीटीवी  बंद

हैरानी की बात तो यह है कि, मंदिर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन उनमें से एक भी चालू नहीं है। ऐसे में लाखों रुपये खर्च कर की गई व्यवस्था का कोई मतलब ही नहीं रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, चोर आस- पास के ही हो सकते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

टीआई ने दी मामले की जानकारी

बातचीत के दौरान टीआई दिलीप मेश्राम ने बताया कि, मौके पर डॉग स्क्वॉड की टीम आई थी और जांच की गई है। दान पेटी के कांच को पत्थर से तोड़ा गया है। अभी कोई तथ्य सामने नहीं आया है। साथ ही संचालन समिति को सीसीटीवी कैमरे को जल्द ठीक करवाने कहा गया है।

Latest news

रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम साय ने शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर किया आत्मीय स्वागत

रायपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह...

महतारी वंदन योजना: लाभ से वंचित महिलाएं भर सकेंगी फार्म, निकाय चुनाव के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ‘महतारी वंदन योजना’ से छूटी हुई महिलाओं को...

रायपुर में गौमांस बिक्री पर भड़के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कहा- अपनी हरकतें सुधार लो या छत्तीसगढ़ छोड़ दो

रायपुर: राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना...

ईडी ने किया 10 हजार करोड़ रुपये के विदेशी भुगतान घोटाले का खुलासा

नई  दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध विदेशी भुगतान के मुकदमों की पहले से जारी एक जांच...

सुकमा: सुरक्षा बलों ने 10 किलो का IED विस्फोटक किया निष्क्रिय

सुकमा।सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की एक और...

मोवा ओवरब्रिज डामरीकरण घोटाला भाजपा के भ्रष्टाचार का आईना

रायपुर ।  मोवा ओवरब्रिज के नये डामर की पर्तों को एक दिन में ही उधड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!