Advertisement Carousel

वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गोड़ समाज ने श्रद्धा-सुमन किया अर्पित…

दुर्ग । केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधा गढ़ द्वारा आज गोंडवाना की महान वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान पर सिविल लाइन दुर्ग में महारानी दुर्गावती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर माल्यर्पण किया गया। पूरा माहौल महारानी दुर्गावती अमर रहें के नारों से गूँज गया

इस अवसर पर एमडी ठाकुर ने महारानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डाला। समाज के लोगों ने 02 मिनट का मौन धारण कर श्रदांजलि दी। इस अवसर प्रमुख रूप से सीताराम ठाकुर, पन्नालाल नेताम, चुरामन कतलम, पार्षद महेश्वरी ठाकुर, ममता, पूर्णिमा, गीतेश्वरी, फेरुराम, राजेंद्र, गोल्डी, छात्र-छात्राएं व समाज के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!