Advertisement Carousel

राहुल गांधी के विवादित बयान पर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला…

कवर्धा । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदू समाज को हिंसक बताते हुए दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया।भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कड़े शब्दों में कहा, “राहुल गांधी को हिंदू समाज से नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी में कार्यरत हिंदू नेताओं को सोचना चाहिए और अपने दिशाहीन नेता को समझाना चाहिए कि वह हिंदू समाज से माफी मांगें।” जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का हवाला देते हुए कहा, “गर्व से कहो हम हिंदू हैं। भारत में सनातन धर्म हमेशा था, है और रहेगा। राहुल गांधी का हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत निंदनीय है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।” इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नपा अध्यक्ष मनहरण कौशिक, प्रदेश मंत्री ठाकुर पीयूष सिंह, जिला मंत्री सुरेश दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खिलेश्वर साहू, रवि राजपूत, अशोक चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, मनोज वैष्णव, मिथलेश बंजारे, जिला मंत्री हेमचंद चंद्रवंशी, अरविंद वर्मा, रामविलास चंद्रवंशी, मिडिया प्रभारी योगेश ठाकरे, मंडल अध्यक्ष अनिल साहू, यशवंत साहू, अमित चंद्रवंशी, सुदर्शन कुंभकार, मीनू साहू, दुर्गेश दुबे, रमाकांत चंद्रवंशी, योगेश महाजन, मुकेश सेन, और दीपक सोनू शामिल थे। भाजपा युवा मोर्चा के इस विरोध प्रदर्शन ने एक बार फिर यह साबित किया कि हिंदू समाज पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी और उन्हें अपने शब्दों के लिए जिम्मेदार ठहराएगी

error: Content is protected !!